Home News Business

विस्थापितों के लिए 128 आवास तैयार

Banswara
विस्थापितों के लिए 128 आवास तैयार
@HelloBanswara - Banswara -

न्यूक्लियर पावर कार्पोरोशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से बांसबाड़ा से दानपुर-रतलाम मार्ग पर विस्थपितों के रहने के लिए हरियापाड़ा में नई आवासीय कॉलोनी निर्मित करवाई गई है। इसमें 16 हैक्टेयर क्षेत्र में 128 मकान बनकर तैयार हैं। 2800 मेगावाट क्षमता का परमाणु बिजली घर बनने से 1600 परिवार विस्थापित हुए थे, जिनमें से आर एंड आर प्लान के तहत सिर्फ 128 विस्थपितों ने हरियापाड़ा में बनने वाली आवासीय कॉलोनी में रहने के लिए आवेदन किया था। इसके आधार पर आवासीय कॉलोनी का निर्माण करवाया गया है। इसमें सड़कें, लाइट, सामुदायिक भवन आदि की सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं। एनपीसीआईएल के मुख्य अभियंता निर्माण सरोज कुमार वर्मा ने बताया कि कॉलोनी निर्माण के साथ ही जिला प्रशासन को पत्र भेज कर आवासीय कॉलोनी में विस्थापितों को मकान आवंटन करने के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए आग्रह किया है। दिसंबर माह में विस्थापितों को आवास आवंटित किए जाएंगे। जनवरी में चाबी सौंप कर मालिकाना हक दे दिया जाएगा।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×