Home News Business

उदयपुर में अब हमारे सिर्फ 13 मरीज, 53 डिस्चार्ज

Banswara
उदयपुर में अब हमारे सिर्फ 13 मरीज, 53 डिस्चार्ज
@HelloBanswara - Banswara -

वैश्विक महामारी कोरोना से संक्रमित जिले के 66 मरीजों में से 53 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इन मरीजों को उदयपुर अस्पताल से डिस्चार्ज कर बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। इनमें से सबसे पहले कोरोना संक्रमित पिता-पुत्र को तो घर भी भेज दिया। जिले के हॉटस्पॉट कहे जाने वाले कुशलगढ़ में अब तक 65 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं बांसवाड़ा शहर की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की एक महिला भी पॉजिटिव थी, जो अब निगेटिव हो गई। सोमवार को उदयपुर से 4 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया।

पावटी गांव में मृतक के परिजनों सहित दो की रिपोर्ट आई निगेटिव
घाटोल. पावटी गांव में रविवार को 35 वर्षीय देवचंद निनामा की कोरोना से मृत्यु हो गई थी। इसके बाद प्रतापगढ़ चिकित्सा विभाग एवं मेडिकल टीम द्वारा सर्वे किया गया। मृतक के परिवार के 6 सदस्यों एवं मृतक के संपर्क में आने वाले दो निजी क्लिनिक संचालकों की सैंपलिंग की गई थी। सोमवार शाम को इन 8 जनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

बांसवाड़ा से 38 के सैंपल डूंगरपुर भेजे, सभी निगेटिव
अब बांसवाड़ा डूंगरपुर में कोरोना संदिग्धों के लिए जा रहे सैंपलों की जांच डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में हो रही है। सोमवार को बांसवाड़ा से 38 सैंपल भेजे गए, उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×