Home News Business

जिले के नए कलेक्टर अंकित कुमार सिंह इंजीनियरिंग से की कॅरिअर की शुरुआत शहर को स्मार्ट बनाने में मिलेगी मदद

Banswara
जिले के नए कलेक्टर अंकित कुमार सिंह इंजीनियरिंग से की कॅरिअर की शुरुआत शहर को स्मार्ट बनाने में मिलेगी मदद
@HelloBanswara - Banswara -

जिले के नए कलेक्टर अंकित कुमार सिंह इंजीनियर हाेने के साथ ही शहर काे स्मार्ट सिटी बनाने, सौंदर्यीकरण का काफी अनुभव रखते हैं। सिंह सोमवार को पद भार संभालेंगे। उन्होंने बताया कि पद संभालने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता कोराेना वायरस संक्रमण से बचाव की और दूसरी प्राथमिकता सरकार की योजनाओं को ग्राउंडलेवल पर लाकर उन्हें साकार करना है। वहीं डाेर टू डाेर एकत्रित किए जाने वाले कचरा संग्रहण से बिजली पैदा करने, पाइप बनाने वाली फैक्ट्रियाें, सीमेंट फैक्ट्रियां अादि के लायक उत्पाद बनाने जैसे नवाचारों में सिद्धहस्त हैं। 

इसके अलावा उनकी पत्नी आईएएस अधिकारी अंजलि राजाेरिया अभी जनजाति क्षेत्रिय विकास विभाग, उदयपुर में असिस्टेंट कमिश्नर हैं। एेसे में स्वाभाविक रूप से वे टीएडी क्षेत्र के हालातों की भी जानकारी रखते हैं। मूलत: उत्तरप्रदेश के सहारनपुर निवासी युवा आईएएस अधिकारी अंकित कुमार सिंह साेमवार काे बांसवाड़ा जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण करेंगे। 

वे वर्ष 2014 बेच के आईएएस अधिकारी हैं। अंकित कुमार सिंह बताते हैं पहले बताैर रिसर्च इंजीनियर सीडाेट कंपनी से उन्होंने अपना कॅरिअर शुरू किया था। इसके बाद वे हिंदुस्तान पैट्रोलियम व रेलवे में इंजीनियर रहे।

 

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×