Home News Business

जानामेडी गांव में मंदिर के पुजारी की हत्या :रात को मंदिर बंद कर घर जा रहा था, दो बदमाशों ने किया फायर, तीसरे के साथ बाइक पर बैठकर फरार आरोपी

Banswara
जानामेडी गांव में मंदिर के पुजारी की हत्या :रात को मंदिर बंद कर घर जा रहा था, दो बदमाशों ने किया फायर, तीसरे के साथ बाइक पर बैठकर फरार आरोपी
@HelloBanswara - Banswara -

सदर थाना क्षेत्र के जानामेड़ी गांव में शुक्रवार रात को अज्ञात हमलावरों ने एक 45 साल के पुजारी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पुजारी को महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक रणछोड़।
मृतक रणछोड़।

- जानकारी के मृतक रणछोड (45) पुत्र रामजी भगत आदमी था, जो पिछले 20 सालों से गांव में ही घर से महज 100 मीटर दूर तिराहे पर बने काल भैरव मंदिर में पुजारी था। रोज मंदिर सुबह आकर पूजा करने के बाद रात को वहीं मंदिर का ताला लगाता था। इसी रूटीन के तहत शुक्रवार को भी रात को वो मंदिर बंद करने के लिए घर से आया। ताला लगाकर जैसे ही पुजारी पलटा तो पीछे दो बदमाश खड़े थे उन्होंने दो फायर कर दिए। फायर के बाद तीसरा अन्य आरोपी तुरंत ही बाइक लेकर आया जिसके पीछे दोनों हमलावर बैठकर फरार हो गए।- पीछा किया लेकिन नहीं हो पाई पहचान और पकड़ से हुए दूर

गोली की आवाज सुनते ही मृतक का बेटा और अन्य आसपास के घरों के लोग बाहर आए, जिन्होंने हमलावरों को बाइक से फरार होते देखा, उन्होंने उनका पीछा भी किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके।

अस्पताल में लग गया जमावड़ा, दो थानों की पुलिस तैनात

घटना के तुरंत बाद परिजन रणछोड़ को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उनके पीछे गांव के भी काफी संख्या में लोग जमा हो गए। इस स्थिति में सदर और कोतवाली थाना पुलिस से जाब्ता मौके पर और अस्पताल भेजा गया जिससे माहौल बिगड़े नहीं। एसपी, एएसपी और डीएसपी भी मौका स्थल और अस्पताल पहुंचे। लोगों के आक्रोश को देखते हुए जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

पुलिस ने जिलेभर नाकेबंदी बढ़ाई

जहां यह हत्या हुई वहां से एक मार्ग उदयपुर रोड से जुड़ता है तो दूसरा डूंगरपुर मुख्य मार्ग से। ग्रामीणों के अनुसार हमलावर गोली मारने के बाद एक निजी स्कूल के रास्ते नहर के किनारे डूंगरपुर रोड की तरफ भागे थे। पुलिस ने जिलेभर में नाकेबंदी के आदेश दिए।

किसी पर कोई शक नहीं, अज्ञात के खिलाफ केस

मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। शव को मोर्चरी में रखवाया है। सरपंच प्रकाश बामनिया ने बताया कि मृतक सादगी से जीवन यापन करता था। उसके 4 बेटे हैं इसमें 1 की ही शादी हुई है। मृतक का कभी किसी से कोई विरोध नहीं रहा है

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×