Home News Business

अगले सप्ताह ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड की मीटिंग, जेईई एडवांस्ड के साथ मेन का शेड्यूल हो सकता है तय

Banswara
अगले सप्ताह ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड की मीटिंग, जेईई एडवांस्ड के साथ मेन का शेड्यूल हो सकता है तय
@HelloBanswara - Banswara -

शिक्षा मंत्रालय की अध्यक्षता में ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (जैब) की मीटिंग अगले सप्ताह प्रस्तावित है। मीटिंग में जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड के शेड्यूल पर चर्चा होगी। उम्मीद है कि इस मीटिंग के बाद दोनाें परीक्षाओं की तारीखों की भी घोषणा कर दी जाए। पहले जेईई मेन का शेड्यूल दिसंबर 2021 में जारी किया जाना था। पांच राज्यों में होने वाले चुनाव व दिसंबर अंत से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे टाल दिया गया। अगले सप्ताह होने वाली इस मीटिंग में जेईई एडवांस्ड की फीस में बढ़ोतरी पर फैसला लिया जा सकता है। छात्रों के लिए फीस 2800 से बढ़ाकर 3400 रुपए और महिला, एससी, एसटी व दिव्यांगों के लिए फीस 1400 से बढ़ाकर 1700 रुपए करने का भी प्रस्ताव है। इस साल भी कोरोना की तीसरी लहर के आने के बाद विदेशों में एडवांस्ड होना मुश्किल लग रहा है। एडवांस्ड जून अंत या जुलाई में संभावित है। इससे पहले नवंबर में आयोजित जैब की मीटिंग में एडवांस्ड 12 जून को प्रस्तावित किया गया था, लेकिन मेन का शेड्यूल जारी होने के कारण इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। इस साल एडवांस्ड की जिम्मेदारी आईआईटी बॉम्बे को सौंपी गई है। इसकी वेबसाइट की लॉॅन्चिंग भी कर दी गई है। मीटिंग में जैब के साथ एनटीए, एआईसीटीई, शिक्षा मंत्रालय और आईआईटी के अधिकारी भी शामिल होंगे।

जेईई मेन में पिछले साल मिले थे चार अवसरसाल 2021 से पहले मेन दो बार होता था। कोरोना की दूसरी लहर के कारण छात्रों को 2021 में मेन के लिए चार अवसर दिए। इस साल भी छात्रों को चार अवसर दिए जा सकते हैं। चुनाव के कारण संभवत: पहला अटैम्प्ट मार्च अंत में हो सकता है। इसके बाद अप्रैल, मई और जून की शुरुआत में अन्य तीन अटैम्प्ट मिल सकते हैं। ज्ून अंत या जुलाई की शुरुआत में एडवांस्ड संभव है। हालांकि फैसला अगले सप्ताह होने वाली जैब की मीटिंग में लिया जाएगा।एडवांस्ड होगा पुराने सिलेबस के अनुसार : साल 2022 में एडवांस्ड के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं होगा। सिलेबस साल 2023 से बदलेगा। 2023 के सिलेबस को वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। फिलहाल छात्र पुराने सिलेबस के अनुसार तैयारियां करें। वहीं मेन का शेड्यूल जारी होने के बाद ही इस साल छात्र को कितने अटैम्प्ट मिलेंगे, यह तय होगा।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×