Home News Business

कलेक्टर की कमांड में अधूरे विकास काम:सीवरेज कामों पर दिखे सख्त, वॉच टावर पर पहुंचे, कचरा संग्रहण केंद्र भी देखा

Banswara
कलेक्टर की कमांड में अधूरे विकास काम:सीवरेज कामों पर दिखे सख्त, वॉच टावर पर पहुंचे, कचरा संग्रहण केंद्र भी देखा
@HelloBanswara - Banswara -
मुस्लिम कॉलोनी में सीवरेज कार्य का निरीक्षण कर इंजीनियर्स टीम को निर्देश देते कलेक्टर शर्मा। - Dainik Bhaskar
मुस्लिम कॉलोनी में सीवरेज कार्य का निरीक्षण कर इंजीनियर्स टीम को निर्देश देते कलेक्टर शर्मा।

पदभार संभालने के साथ विकास कामों की रफ्तार धीमी नहीं पड़ने देने की बात कहने वाले नए कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने शनिवार को शहर क्षेत्र में निर्माणाधीन कामों का निरीक्षण किया। रूडीप के अधीन जारी सीवरेज कामों में ढिलाई को लेकर उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को फटकार लगाई। साथ ही धीमी रफ्तार से लोगों को हो रही असुविधा का जिक्र करते हुए काम में तेजी लाने को कहा। कलेक्टर ने मुस्लिम कॉलोनी में जारी कार्य को देखा।

श्यामपुरा वन के वॉच टावर पर पहुंचे कलेक्टर शर्मा।
श्यामपुरा वन के वॉच टावर पर पहुंचे कलेक्टर शर्मा।

इसी तरह कलेक्टर शर्मा ने श्यामपुरा वन क्षेत्र में पिछले दिनों बनकर तैयार 3.3KM लंबा साइकिल ट्रैक देखा। वहीं जिला कलेक्ट्रेट से स्वीकृत 25 लाख के बजट से तैयार वॉच टावर भी देखा। जंगल क्षेत्र को विकसित करने सहित यहां अन्य मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई। वनविभाग की ओर से DFO हरिकिशन सारस्वत ने अतिरिक्त बजट की मांग भी की।

कचरा संग्रहण केंद्र पर मास्क पहनकर खड़े कलेक्टर एवं अन्य।
कचरा संग्रहण केंद्र पर मास्क पहनकर खड़े कलेक्टर एवं अन्य।

कलेक्टर ने नगर परिषद की ओर से भंडारिया हनुमानजी रोड पर निर्माणाधीन कचरा संग्रहण केंद्र भी देखा। यहां भी काम की सुस्ती को लेकर उन्होंने जिम्मेदारों को सावचेत किया। हालांकि, इस मौके पर दुर्गंध के कारण खड़ा रहना मुश्किल भरा हो रहा था, लेकिन कलेक्टर की मौजूदगी के बीच दूसरे अधिकारी मुंह में कपड़ा बांध मौके पर खड़े रहे। सभी जगहों पर कलेक्टर के साथ ADM नरेश बुनकर और नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी भी मौजूद थे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×