Home News Business

एक ही दिन पानी नहीं आया ताे पार्षद ने दुनिया को इकट्ठा कर लिया : कलेक्टर

Banswara
एक ही दिन पानी नहीं आया ताे पार्षद ने दुनिया को इकट्ठा कर लिया : कलेक्टर
@HelloBanswara - Banswara -

पानी की मोटर खराब होने से 5 वार्डों में दिक्कत, वार्डवासी बोले-सुनवाई नहीं हो रही, इसलिए गए थे

भीषण गर्मी के बीच शहर के कई वार्ड में पेयजल समस्या बनी हुई है। घरों तक पानी नहीं पहुंचने पर लोग परेशान हैं। विभाग स्तर पर सुनवाई नहीं होने पर पार्षद व वार्डवासी महिलाएं रविवार को जिला कलेक्टर पीसी शर्मा से शिकायत व समाधान की आस में उनके बंगले पर पहुंचे। पर, यहां समाधान की बजाए कलेक्टर ने पार्षदों की कार्यशैली और रवैये पर ही सवाल खड़ा दिया।


दरअसल, शहर के वार्ड-43 और 49 सहित 5 अन्य वार्ड में गत कई दिनों से पेयजल आपूर्ति ठीक प्रकार से नहीं हो रही है। मोटर खराब होने से वार्डवासी परेशान हैं। जलदाय विभाग और नगर परिषद को अवगत कराने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। इस पर पार्षद व महिलाएं एकत्र हाेकर कलेक्टर से शिकायत करने उनके बंगले पर पहुंचे थे। इस दाैरान लोगों की बात ठीक से सुने बगैर ही जिला कलेक्टर पार्षद व महिलाओं पर भड़क गए। पार्षद व महिलाओं ने बताया कि कलेक्टर शर्मा ने कहा कि बांसवाड़ा में एक दिन पानी नहीं आता है, तो पार्षद ही खड़े होकर आ जाते हैं। पूरी दुनिया को साथ लेकर आ गए। कलेक्टर के इस वक्तव्य पर महिलाएं गुस्सा गईं। कलेक्टर बंगले के बाहर निकलते ही महिलाओं ने हंगामा किया और विरोध जताया। महिला तासीन ने कहा कि पानी की समस्या के समाधान में बड़ी उम्मीदों से आए थे। पर, कलेक्टर साहब ने समाधान की बजाए उलटा ही हम पर भड़क गए।


ताना मारा-एक दिन पानी नहीं आता तो चले आते हो
 हम समस्या को लेकर गए थे। कलेक्टर ने कहा वह बहुत गलत है। कलेक्टर कह रहे थे कि एक दिन पानी नहीं आता है तो चले आते हो। बीकानेर अन्य इलाकों में कैसे हो रहा है वह देखो। - पूनम बाथम, पार्षद वार्ड 49

कलेक्टर की इस तरह की बयानबाजी खराब
 पेयजल समस्या को लेकर गए थे, लेकिन कलेक्टर ने सही नहीं बोला। कलेक्टर को तो समस्या के समाधान की बात करनी चाहिए। इस तरह से बयानबाजी नहीं करनी चाहिए थी। -धीरज मेहता, पार्षद, वार्ड-43

थोड़ा इंतजार कर सकते थे, समाधान कर दिया
 पानी की समस्या को लेकर पार्षद आए थे। जिसका समाधान करवा दिया है। हमने तो यही कहा कि एक दिन अगर समस्या आ गई है, तो थोड़ा इंतजार तो करना ही चाहिए। मैंने अधिकारी से बात की है। पानी शुरू कर दिया है। -प्रकाशचंद्र शर्मा, जिला कलेक्टर, बांसवाड़ा


मोटर का वायर किसी ने निकाल दिया था
 बावड़ी पर कर्मचारी लगा रखा है। लेकिन कोई भी पूरे दिन तो वहां बैठ नहीं सकता। उसे अन्य इलाके में भी जाकर व्यवस्था देखनी होती है। आज मोटर का वायर किसी ने निकाल दिया था, जिससे मोटर नहीं चल सकी। बाद में ठीक कर दिया है। -हरीश सोलंकी, जेईएन,पीएचडी


FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×