Home News Business

दिनभर उमस, शाम को बारिश, सिंगपुरा हिल पर दूसरा झरना जहां पानी गिरता है वहाँ पर अच्छे से स्विमिंग कर सकते है

Banswara
दिनभर उमस, शाम को बारिश, सिंगपुरा हिल पर दूसरा झरना जहां पानी गिरता है वहाँ पर अच्छे से स्विमिंग कर सकते है
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| पिछले दो दिनों बारिश रुकने के कारण उमस का असर बढ़ गया था, लेकिन शनिवार शाम को शहर सहित गांवों में अच्छी बारिश हुई।

इधर, शनिवार को अधिकतम तापमान फिर 31 डिग्री पहुंच गया। जयपुर मौसम केन्द्र के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हुआ है, जो आगे बढ़कर अब उड़ीसा व छत्तीसगढ़ तक आ गया। प्रदेश में असर 24 सितंबर से इसका असर देखने को िमलेगा।


सिंगपुरा हिल पर दूसरा एक झरना है  झरना जहां पानी गिरता है वहाँ पर एक कुंड है जहां अच्छे से स्विमिंग की जा सकती है


FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×