Home News Business

जीजीटीयू का डेटा बैंक; पोर्टल पर रहेगा 152 कॉलेजों के डेढ़ लाख स्टूडेंट्स का पूरा रिकॉर्ड

Banswara
जीजीटीयू का डेटा बैंक; पोर्टल पर रहेगा 152 कॉलेजों के डेढ़ लाख स्टूडेंट्स का पूरा रिकॉर्ड
@HelloBanswara - Banswara -

    गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के परीक्षार्थी की शिक्षा कुंडली तैयार होगी। पोर्टल पर स्कोलर नंबर की चाबी से परीक्षार्थी का फोटो और नाम के साथ ही कब प्रवेश लिया और पास हुए या फेल सब कुछ उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं यह रिकाॅर्ड लंबे समय तक सुरक्षित रहेगा, जिससे विश्वविद्यालय का डेटा बैंक तैयार होगा। एक ही स्थान पर परीक्षार्थी का पूरा डेटा उपलब्ध होने से परीक्षा परिणाम, डिग्री, माइग्रेशन सहित अन्य आवश्यक कार्य में सरलता रहेगी। पोर्टल के विषय में औपचारिकताएं पूरी होने के साथ ही इसे लॉन्च किया जाएगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर इसका लिंक मिलेगा। वर्ष 2018 से अब तक का रिकाॅर्ड इस पोर्टल पर उपलब्ध होगा। इसे नाम, मोबाइल, आधार नंबर सहित अन्य सामान्य सूचनाएं भी प्रारंभिक तौर पर स्टूडेंट को अपडेट करने का अवसर दिया जाएगा। इससे डेटा फीडिंग के दौरान होने वाली त्रुटियों से भी निजात मिलेगी। जीजीटीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. नरेन्द्र पानेरी ने बताया कि पोर्टल पर नियमित एवं स्वयंपाठी दोनों परीक्षार्थियों की जानकारी होगी। बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़ जिले में संचालित 152 से अधिक राजकीय एवं निजी महाविद्यालय के करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थियों को इससे फायदा होगा। इसमें करीब 4 लाख परीक्षार्थियों के पंजीयन का अनुमान है।


    स्टूडेंट को मिलेगा यूनिक स्कोलर नंबर
    स्टूडेंट व विवि के मध्य यह पोर्टल सेतू का कार्य करेगा। यूनिक स्कोलर नंबर और अन्य आवश्यक सूचनाओं के साथ स्टूडेंट इस पर लॉगइन कर सकेंगे। पोर्टल पर स्टूडेंट का नाम, फोटो व अन्य सभी आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध होगी। किसी भी प्रकार के परिवर्तन के लिए ऑनलाइन अर्जी दी जा सकेगी। इसमें स्टूडेंट का परीक्षा परिणाम भी िदखाई देगा और अंकतालिकाएं भी डाउनलोड की जा सकेगी। वहीं परीक्षार्थियों की समस्याओं का भी ऑनलाइन निस्तारण किया जा सकेगा।

    FunFestival2024
    शेयर करे

    More news

    Search
    ×