Home News Business

अन्य राज्यों से 484 प्रवासी, श्रमिक शनिवार को जिले में पहुंचे

Banswara
अन्य राज्यों से 484 प्रवासी, श्रमिक शनिवार को जिले में पहुंचे
@HelloBanswara - Banswara -

चिकित्सकीय जांच के पश्चात कराया क्वारेनटाईन 

बांसवाडा, 23 मई/ कोरोना वायरस संक्रमण के तहत अन्य राज्यों से जिले के प्रवासी, श्रमिकों के आने का क्रम शनिवार को भी बना रहा। अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासी, श्रमिकों की चेक पोस्ट पर नियुक्त चिकित्सकों व चिकित्सा विभाग के कोरोना वारियर्स द्वारा स्क्रीनिंग एवं चिकित्सकीय परीक्षण का कार्य पूरा किया गया साथ ही अन्य राज्यों से आए लोगों को समझाईश के साथ सोशल डिस्टेन्स का पालन करने तथा महामारी से बचने के लिए सतर्कता  व जागरूकता के साथ स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की गई। शनिवार को जिले में अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी, श्रमिकों की संख्या 484 रही जबकि जाने वाले लोगों की संख्या 77 रही।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि शनिवार को जिले में शाम तक गुजरात राज्य से 259, मध्यप्रदेश से 93, महाराष्ट्र से 94, आन्ध्रप्रदेश से 35, कर्नाटक से 1, केरल से दो प्रवासी, श्रमिक जिले में आए है। इस तरह शनिवार को 484 लोग जिले में आए है।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल गुजरात राज्य से 9228, मध्यप्रदेश राज्य से 3614, महाराष्ट्र से 5445, पंजाब से 8, हिमाचल प्रदेश एक, छत्तीसगढ से 12, उत्तरप्रदेश से 87, आन्ध्र प्रदेश से 531, तमिलनाडु से 1890, हरियाणा से 52, तेलंगाना से 2360, दिल्ली से 56, कर्नाटक से 272, बिहार से 8, केरल से 73, उडीसा से 5, पश्चिम बंगाल से 5, उत्तराखंड से 42, झारखंड से 3 प्रवासी, श्रमिक बांसवाड़ा जिले मे आए है इस प्रकार कुल अब तक कुल 23 हजार 694 लोग अन्य राज्यों से जिले में आए है। 

जिले से अन्य राज्यों में गये 77 लोग

अन्य राज्यों से आने एवं जाने की रियायत के बादे जिले से जाने वाले लोगों का क्रम शनिवार को भी जारी रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि शनिवार को जिले से कुल 77 प्रवासी, श्रमिक अन्य राज्यों के लिए निजी वाहनों से गए। उन्होंने बताया कि शनिवार को गुजरात के लिए 1, मध्यप्रदेश के लिए 65, हरियाणा 6, दिल्ली 4, बिहार 1 यहां से गए है। इस तरह जिले से अब तक जाने वाले कुल 2614 लोग हो चुके है। 

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×