Home News Business

पेयजल लाइन डालने पर विवाद राजकार्य में बाधा का केस दर्ज

Banswara
पेयजल लाइन डालने पर विवाद राजकार्य में बाधा का केस दर्ज
@HelloBanswara - Banswara -

सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सगड़ौद चौराहे के पास जलदाय विभाग द्वारा डाली जा रही पेयजल लाइन के कार्य काे रुकवाने अाैर गाली-गलौच करने को लेकर प्रार्थी जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कल्पेश लोहार पुत्र दिनेश चंद्र लोहार ने सदर थाने में छींच निवासी रवि तथा आभूषण पुत्र दिलीप टेलर के खिलाफ रिपोर्ट दी है। सीआई पुनाराम गुर्जर ने बताया कि सहायक अभियंता की रिपोर्ट पर दोनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक रमेशचंद्र काे साैंपी गई है। दूसरी तरफ इसी मामले में सविता पत्नी दिलीप दर्जी निवासी छींच थाना कलिंजरा ने भी सदर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि एक माह पूर्व जबरन एलएनटी कंपनी ठेकेदार, जलदाय विभाग एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सागड़ौद चौराहे पर स्थित जमीन पर जबरन नाली निर्माण करने पाइप डालने पर रोका गया था एवं जमीन के कागजात दिखाने पर कार्य रोका गया था। आश्वासन दिया गया कि जमीन पर किसी प्रकार की खुदाई नही करेंगे। इसके बाद रविवार को पुनः सभी ने आकर जबरन नाली निर्माण कर मकान का फाउंडेशन तोड़कर जमीन से मिट्टी खोदकर ले जाने एवं जमीन में पड़े 25 ट्रॉली पत्थर एवं 20 ट्रॉली गिट्टी चुराकर ले जाने और झूठे मुकदमे की धमकी देने और राजकार्य में बाधा डालने के नाम पर डराने धमकाने का आरोप लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×