Home News Business

डिस्कॉम की सख्ती: जिले से 3 दिनों में 1034 उपभोक्ताओं से 88.65 लाख रुपए वसूले, 700 के कनेक्शन काटे, आखिरी दिन आज

Banswara
डिस्कॉम की सख्ती: जिले से 3 दिनों में 1034 उपभोक्ताओं से 88.65 लाख रुपए वसूले, 700 के कनेक्शन काटे, आखिरी दिन आज
@HelloBanswara - Banswara -

अजमेर डिस्कॉम ने विशेष वसूली अभियान के तहत 3 दिनों में अब तक 55 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वसूली की है। डिस्कॉम के 11 जिलों में 10 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे हैं। इस अभियान का मंगलवार को आखिरी दिन है। जिसमें डिस्कॉम के करीब 1 हजार अधिकारी लगे हुए हैं। डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि डिस्कॉम ने सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर चल रहे बकाया राशि की वसूली के लिए अधिकारियों के लक्ष्य तय किए हैं।

अभियान में डिस्कॉम की ओएंडएम विंग के अतिरिक्त एम एंड पी विंग, विजिलेंस विंग, प्रोजेक्ट विंग और लेखा शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस अभियान के तहत राजस्व वसूली का कार्य कर रहे है। बांसवाड़ा जिले में पिछले 3 दिनों में 1034 उपभोक्ताओं से 88.65 लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई है। इसके अलावा बकाया नहीं भरने वाले 700 के करीब उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काट दिए गए हैं।

यहां काटे गए कनेक्शन


अजमेर जिला 762
भीलवाड़ा 699
उदयपुर 1424
राजसमंद 385
बांसवाड़ा 694
चित्तौड़गढ़ 1278
डूंगरपुर 598
प्रतापगढ़ 387

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×