Home News Business

डिस्कॉम: मौत के 6 माह बाद घटोल मे कर दिया तबादला

Banswara
डिस्कॉम: मौत के 6 माह बाद घटोल मे कर दिया तबादला
@HelloBanswara - Banswara -

खाद्य विभाग में भी जिला मुख्यालय की जगह उपखंड स्तर पर अधिकारियों को लगा दिया

बांसवाड़ा राज्य में 10 से 22 फरवरी तक हर विभाग में तबादलों का दौर चला। कई जगहों पर चौंकाने वाले तबादले हुए हैं। अजमेर डिस्कॉम में एक कर्मचारी की मौत के 6 महीने बाद भी तबादला कर दिया। एईएन ऑफिस घाटोल से टेक्निकल-2 रामस्वरूप बागरी को तबादला भोपालसागर एईएन ऑफिस में किया, लेकिन रामस्वरूप बागरी की मौत हुए भी 6 महीने का समय हो गया है। इसके अलावा जयपुर डिस्कॉम में भी इसी तरह का मामला सामने आया है, जहां एएओ-2 राकेश जैन का जयपुर से बारां में तबादला किया, जबकि जैन की मृत्यु हुए करीब एक महीने हो गया है। डिस्कॉम के अधिकारी अब गलती सुधारने में लगे हैं। यही नहीं कई कार्मिकों को तबादला करने के बाद दूसरी लिस्ट में भी नाम आ गया है। डिस्कॉम में शिवदान सिंह को डिस्कॉम की हर लिस्ट में नाम आया है। सहायक प्रशासन अधिकारी शिवदान सिंह का पहली लिस्ट में एईएन मीटर उदयपुर से एसई ऑफिस उदयपुर में किया, उसके बाद अगली लिस्ट में एसई ऑफिस उदयपुर से एक्सईएन नाथद्वारा में किया। फिर आखिरी लिस्ट में भी सिंह को एक्सईएन नाथद्वारा से एसई नागौर तबादला किया है। खाद्य विभाग में जिला मुख्यालय में होती है पोस्टिंग खाद्य विभाग में चौंकाने वाले तबादले देखने को मिले हैं। जहां हर बार प्रवर्तन निरीक्षक और प्रवर्तन अधिकारी का तबादला जिला मुख्यालय पर ही होता है, क्योंकि उपखंड स्तर पर कोई खाद्य विभाग का कार्यालय नहीं है। जिला रसद अधिकारी द्वारा ही इन अधिकारियों को फिल्ड का बंटवारा करते हैं, लेकिन इस बार खाद्य विभाग में तबादलों में उपखंड की जगह पर भी तबादला कर दिया है। जयपुर रसद कार्यालय-2 में विमला मीणा को शाहपुरा से बस्सी उपखंड दिया, जयपुर रसद कार्यालय-2 में लगे जयराम गुर्जर को आमेर से सांभर उपखंड दिया। बांसवाड़ा प्रवर्तन निरीक्षक लालशंकर डामोर को डूंगरपुर लगाया है, उनकी जगह संदीप झांकला का तबादला हुआ है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×