Home News Business

मानगढ़ धाम और बेणेश्वर धाम पर होंगे विकास कार्य: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया बजट, 70 हजार नई नौकरी की घोषणा

Banswara
मानगढ़ धाम और बेणेश्वर धाम पर होंगे विकास कार्य: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया बजट, 70 हजार नई नौकरी की घोषणा
@HelloBanswara - Banswara -

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया। बजट में बांसवाड़ा के बेणेश्वर धाम और मानगढ़ धाम में विकास कार्यों का ऐलान किया गया। इसके साथ ही प्रदेश में युवाओं के लिए 70 हजार नई भर्तियों की घोषणा की गई है। इसके साथ ही बुजुर्ग और महिलाओं की पेंशन में 150 रुपए का इजाफा किया गया है।

वित्त मंत्री के अनुसार किसानों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड स्कीम भी शुरू होगी और 5 लाख गोपालकों को कर्ज दिया जाएगा। इसके साथ ही राजस्थान के 5 लाख घरों में सोलर प्लांट भी लगाए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सड़कों के विकास के लिए 1500 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा पिछली सरकार की गलत नीतियों के फलस्वरूप में विरासत में बड़ा कर्ज मिला है। कर्ज दोगुना होकर 5 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है। बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा भी किया। विपक्ष का आरोप था कि वित्त मंत्री बजट भाषण के बजाय आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं। इस बीच सीएम ने कहा कि एक महिला बजट पढ़ रही हैं, उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×