Home News Business

बीजलपुर हालिया स्कूल में बच्चे कम मिलने पर डीईओ हुईं नाराज

Banswara
बीजलपुर हालिया स्कूल में बच्चे कम मिलने पर डीईओ हुईं नाराज
@HelloBanswara - Banswara -

श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में चल रही दो दिवस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. कल्याणमल सिंघाड़ा ने की। मुख्य अतिथि प्रो. सीमा भूपेंद्र व विशिष्ट अतिथि प्रो. बी के शर्मा रहे। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग 10,000 मीटर दौड़ में कांतिलाल मीणा प्रथम, कल्पेश निनामा द्वितीय, नटवरलाल तृतीय, छात्र वर्ग 400 मीटर दौड़ में नीलेश पाटीदार प्रथम, पवन कुमार द्वितीय, बहादुर मईड़ा तृतीय, ट्रिपल कूद में गणेश पटेल प्रथम, रोहित पारगी द्वितीय, पुष्पेंद्र तृतीय रहे।

प्रोफेसर वर्ग की प्रतियोगिता पुरुष वर्ग 40 वर्ष से कम में 100 मीटर दौड़ में प्रो. कुलदीपसिंह प्रथम, प्रो. शिवलाल परमार द्वितीय, प्रो. जाकिर हुसैन अब्बासी तृतीय रहे। 100 मीटर 40 वर्ष से ऊपर वर्ग में प्रो. नीरज कुमार प्रथम, प्रो. दिनेशचंद्र रावत द्वितीय, 100 मीटर महिला प्रोफेसर की दौड़ में प्रो. दी​प्ति कलाल प्रथम, प्रो. लीना पुरोहित द्वितीय रहीं। पुरुष वर्ष प्रो. की गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रो. रोहित कुमार प्रथम, प्रो. कुलदीप सिंह द्वितीय, प्रो. शिवलाल परमार तृतीय रहे।

महिला प्रो. की गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रो. दीप्ति कलाल प्रथम, प्रो. लीना पुरोहित द्वितीय रहीं। मुख्य अतिथि प्रो. सीमा भूपेंद्र ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को आगामी प्रतिस्पर्धाओं को ध्यान में रखते हुए अनुशासन पूर्वक मेहनत पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। प्राचार्य ने खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ खेलों में पहली नजर रखते हुए दक्षता हासिल करने की सलाह दी। अंतर विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन करने की बात कही।

कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों, छात्र-छात्राओं व माध्यमिक शिक्षा विभाग से आए शारीरिक शिक्षकों का आतिथ्य सत्कार खेल प्रभारी प्रो. रतनपाल डोडियार ने किया। परिणाम की घोषणा खेल अधिकारी प्रो. शिवलाल परमार ने की। विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में महाविद्यालय के समस्त खिलाड़ी माध्यमिक शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षक व समस्त प्रोफेसर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीरज श्रीमाली ने किया।

बागीदौरा| जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शफब अंजुम व समग्र शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी महेश पानेरी ने शुक्रवार को बागीदौरा ब्लॉक के राउप्रावि अगोरिया, महात्मा गांधी विद्यालय भंडारिया, ब्लॉक सज्जनगढ़ के राउमावि गोदावाड़ा नारेंग, राप्रावि बीजलपुर हालिया व राउमावि शकरवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। कक्षा 6, 7 व 8 में विद्यार्थियोें के नामांकन की तुलना उपस्थिति, परीक्षा व्यवस्था, विद्यालयांे के कक्षा-कक्ष में जाकर छात्रों से अंग्रेजी, हिंदी में प्रश्न पूछे।

साथ ही मिड-डे-मील, रिकार्ड संधारण, देखा। महात्मा गांधी विद्यालय भंडारिया बागीदौरा में छात्रों द्वारा अंग्रेजी भाषा में अर्थ नहीं समझ पाने पर स्टाफ से इंग्लिश में बच्चों से बातचीत व संवाद करने को कहा। राप्रावि बीजलपुर हालिया में नामांकन की तुलना में कम उपस्थिति पाए जाने, रिकॉर्ड के संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित कार्मिक को रिकॉर्ड व्यवस्थित करने के लिए पाबंद किया। निरीक्षण के दौरान रितेष कलाल, कमलेश मेहता साथ थे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×