Home News Business

कम सीमेंट मिलाकर कर रहे थे सरकारी कॉलेज भवन का निर्माण

Banswara
कम सीमेंट मिलाकर कर रहे थे सरकारी कॉलेज भवन का निर्माण
@HelloBanswara - Banswara -

शिकायत पर पहुंचे गढ़ी विधायक कैलाशचंद्र मीणा बोले- बर्दाश्त नहीं

नगर पालिका क्षेत्र में निर्माणाधीन सरकारी कॉलेज के निर्माण मेंघटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत पर शनिवार को विधायक कैलाश चंद्र मीणा मौके पर पहुंचेआैर जांच की। शनिवार शामकरीब साढ़े चार बजे विधायक कैलाश मीणा को सूचना दी कि सरकारी कॉलेज के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहाहै।

विधायक मीणा, नगर अध्यक्षसुनील आचार्य, पार्षद मान सिंहराठौड़, नगर मोर्चा अध्यक्ष दीपेशकलाल आदि के साथ विधायक नेनिर्माण सामग्री की गुणवत्ता देखी।उन्होंने जैसे ही निर्माण पर जूतारगड़ा तो सीमेंट से गिट्टी आैरबजरी निकलने लग गई। मीणा नेबताया कि ठेकेदार ने निर्माणसामग्री में सीमेंट कम मिलाई थीआैर मजबूती देने के लिए सीमेंटका गाढ़ा घोल मिलाकर डाल दियाथा। उन्होंने ठेकेदार को मौके परभी बुलाया, लेकिन वह नहीं िमला।इस पर विधायक ने उच्चाधिकारियोंसे चर्चा की। मीणा ने कहा किछात्रों के साथ हो रहे खिलवाड़ कोबर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसकीजांच करनी पड़ेगी। इस अवसरपर सुरेंद्र सिंह राठौड़, राजेंद्रपाटीदार, लक्ष्मीदत्त उपाध्यायमंडल अरथूना अध्यक्ष, रजनीशडामोर, हरी लाल मकवना, प्रहलादसिंह आदि मौजूद रहे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×