Home News Business

सामूहिक नकल कराने पर सर्वपल्ली राधाकृष्ण कॉलेज बागीदाैरा पर केस

Banswara
सामूहिक नकल कराने पर सर्वपल्ली राधाकृष्ण कॉलेज बागीदाैरा पर केस
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| बागीदौरा के सर्वपल्ली राधाकृष्णन कॉलेज में 5 अगस्त को स्नातक अंतिम वर्ष के इतिहास के पेपर में सामूहिक नकल करते हुए छात्रों को जीजीटीयू के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक ने पकड़ा था। इस मामले में शुक्रवार को कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कलिंजरा थाने में केस दर्ज कराया है। साथ ही जीजीटीयू ने कॉलेज में पूर्व में हुई परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए टीम गठित की। टीम में 5 विभागाध्यक्ष और एक कुलपति प्रतिनिधि शामिल होंगे। इधर, नक़ल प्रकरण के बाद शुक्रवार को परीक्षा संचालन के लिए डॉ लक्ष्मण लाल परमार को केंद्राधीक्षक नियुक्त किया। अब केंद्र के बाहर पुलिस जवान भी तैनात रहे। गोविंद गुरु कॉलेज में शुक्रवार को परीक्षा के दौरान प्राचार्य डॉ. करुणा जोशी निरीक्षण पर पहुंचीं तो कमरे में बोर्ड पर विषय सामग्री लिखी हुई थी। वीक्षक को नोटिस दिया है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×