Home News Business

कोरोना काल में दो वेंटिलेटर खरीदे फिर भी भुगतान नहीं:कोर्ट ने कलेक्ट्रेट कार्यालय की मूवेबल संपत्ति को कुर्क करने के आदेश किए जारी

Banswara
कोरोना काल में दो वेंटिलेटर खरीदे फिर भी भुगतान नहीं:कोर्ट ने कलेक्ट्रेट कार्यालय की मूवेबल संपत्ति को कुर्क करने के आदेश किए जारी
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा कलेक्टर ने कोविड के समय लाइव स्ट्रेटेजी कन्सल्टेंसी फर्म को महात्मा गांधी अस्पताल में दो वेंटीलेटर 28 लाख रुपए में सप्लाई करने के आदेश दिए। जिसका भुगतान कलेक्टर कार्यालय की ओर से आज दिनांक तक नहीं किया गया। इसलिए फर्म ने कोर्ट की शरण ली। जिस पर कोर्ट ने हाल ही में आदेश दिया है कि कलेक्ट्रेट कार्यालय की मूवेबल संपत्ति को कुर्क किया जाए। कोर्ट ने कलेक्टर ऑफिस को ब्याज समेत 44 लाख रुपए फर्म को देने का आदेश दिया था। - कोर्ट के आदेश को भी कलेक्टर ऑफिस द्वारा नहीं माना गया। कलेक्टर ऑफिस के पास फंड नहीं होने की वजह हर बार बताई गई। जिला न्यायाधीश द्वारा दिनांक 18.03.2024 को कलेक्टर कार्यालय की मूवेबल संपत्ति को कुर्क करने के आदेश पारित किए गए। भुगतान नहीं करने की स्थिति में कलेक्टर कार्यालय की सभी गाड़ी, कलेक्टर की इन्नोवा कार,फर्नीचर , कलेक्टर की कुर्सी, कंप्यूटर , लैपटॉप सभी जब्त होंगी।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×