Home News Business

बांसवाड़ा प्रदेश में अव्वल: छात्रवृति के 9 हजार आवेदन लंबित थे, तीन दिन में 8 हजार निस्तारित

Banswara
बांसवाड़ा प्रदेश में अव्वल: छात्रवृति के 9 हजार आवेदन लंबित थे, तीन दिन में 8 हजार निस्तारित
@HelloBanswara - Banswara -
टीएडी मंत्री अर्जुनसिंह बामणिया का गृह जिला बांसवाड़ा स्कूल व काॅलेज के विद्यार्थियों काे छात्रवृति दिलाने के मामले में काफी पिछड़ रहा था। तीन दिन पहले विभिन्न याेजनाओं में विद्यार्थियों के छात्रवृति के 9 हजार आवेदन लंबित थे। हरिदेव जाेशी राजकीय कन्या महाविद्यालय में ही स्कॉलरशीप के 1600 आवेदन लंबित थे। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के ध्यान में यह बात आई ताे उन्होंने टीएडी व शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों में समन्वय कर बुधवार तक लंबित आवेदनों के निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके बाद तीन दिनों में स्कॉलरशीप के लंबित आवेदनों में से 8000 का निस्तारण हाे गया। केवल एक हजार आवेदन लंबित रहे। इनमें से अधिकांश आवेदन ऐसे हैं, जिनमें तकनीकी रूप से काेई न काेई आपत्ति है। बुधवार काे प्रदेश के मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टर्स की वीसी के जरिए बैठक ली। इस दाैरान चौंकने वाले परिणाम मिले। बांसवाड़ा जिला स्कॉलरशीप के आवेदन निपटाने में प्रथम स्थान पर आ गया। मुख्य सचिव ने इसके लिए कलेक्टर अंकित कुमार सिंह व उनकी टीम काे बधाई दी।

छात्रावासों के लिए मिली जमीन राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने में भी सबसे आगे: सरकार ने पिछले लंबे समय से जनजाति विभाग के आवासीय छात्रावासों के लिए जमीन आवंटित की है, लेकिन राजस्व रिकॉर्ड में यह जमीन छात्रावासों के नाम चढ़ी हुई नहीं थी। कलेक्टर सिंह ने इसे भी प्राथमिकता से अभियान के रूप मेंं निपटाने के निर्देश दिए। राजस्व रिकॉर्ड में 90 प्रतिशत जमीन आवासीय विद्यालयों के नाम चढ़ने पर भी सीएस ने तारिफ की।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×