Home News Business

टीएडी विभाग में अब भी मंत्री है बामनिया: विभाग के दफ्तर में बामनिया के पोस्टर और बोर्ड, अधिकारी एक दूसरे पर डालते रहे जिम्मेदारी

Banswara
टीएडी विभाग में अब भी मंत्री है बामनिया: विभाग के दफ्तर में बामनिया के पोस्टर और बोर्ड, अधिकारी एक दूसरे पर डालते रहे जिम्मेदारी
@HelloBanswara - Banswara -

प्रदेश में सरकार बदली और तीन माह हो चुके है। लेकिन बांसवाड़ा में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग अब विभाग का मंत्री बाबूलाल खराडी नहीं बल्कि पूर्व मंत्री और स्थानीय कांग्रेस विधायक अर्जुनसिंह बामनिया को ही विभाग का मंत्री मान रहा है। कार्यालय में अब भी बामनिया के पोस्टर बैनर और बोर्ड लगाए हुए है। जब मीडिया को भनक लगी तो आनन फानन में कर्मचारियों को लगाकर बैनर फाड़े गए। दरअसल टीएडी हॉस्टल में वार्डन के इंटरव्यू विभाग ने आयोजित किए। करीब 76 पोस्ट के लिए अभ्यर्थी कार्यालय में पहुंचे तो बाहर पूर्व सरकार में टीएडी मंत्रालय की ओर से बनाए गए एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर का बोर्ड लगा हुआ मिला। जब इस मामले में उपायुक्त से बात कि तो वो पुराने अधिकारी पर जिम्मेदारी डालने लगी और कहा कि मेरे पहले जो अधिकारी थे उनके कार्यकाल से पड़े हैं। पूर्व उपायुक्त महेंद्र भगोरा ने कहा कि आचार संहिता में बोर्ड हटाए थे तो उन्हें कार्यालय में रखवाया गया था। इस कारण बोर्ड वहीं लगा था।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×