Home News Business

बारिश के साथ ही शहर में बदबूदार पीले पानी की सप्लाई से लोग परेशान

Banswara
बारिश के साथ ही शहर में बदबूदार पीले पानी की सप्लाई से लोग परेशान
@HelloBanswara - Banswara -

बारिश के साथ ही फिर से शहर में गंदा-बदबूदार पानी की सप्लाई शुरू हो गई है। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने फिर से शहर की घनी आबादी वाले इलाके में गंदा पानी परोसा शुरू कर दिया है। शहर केवल खांदू कॉलोनी को छोड़कर पूरे शहर कंधारवाड़ी, तंबोली वाड़ा, डेगली माता, पुरानी सब्जी मंडी इलाकों में पिछले 7 दिनों से बदबूदार पानी आने से आम लोग परेशान हैं। नलों में पानी आता देख लोगों ने पीने वाले पानी के मटके खाली कर दिए।

बाद में पता चला कि सप्लाई में गंदा पानी आ रहा है। मिट्टी युक्त दूषित पानी को पीना तो दूर किसी अन्य काम में भी उपयोग में नहीं लिया जा सकता। इन हालातों के के बाद भी पीएचईडी और प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा। इसलिए सावधानी शहरवासियों को ही रखनी होगी। हर बार बारिश के समय फिल्टर प्लांट की समस्या से निजात नहीं पाया जा रहा है, जबकि हर साल इस समय यही स्थिति देखने को मिलती है। घंटाघर के रहने वाले स्थानीय निवासी दीपक त्रिवेदी ने बताया कि गंदे पानी को ना तो पीया जा सकता है, ना नहाया जा सकता है। अधिकारी कोई सुनने को भी तैयार नहीं हैं। पानी के अभाव में लोगों के घर सुबह के समय नाश्ते की व्यवस्था नहीं हो रही है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×