Home News Business

हाईकाेर्ट के आदेश के बाद कागदी नदी से भराव हटाने में जुटा प्रशासन

Banswara
हाईकाेर्ट के आदेश के बाद कागदी नदी से भराव हटाने में जुटा प्रशासन
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| शहर के शारदा नगर काॅलाेनी के पीछे से गुजर रही कागदी नदी में अवैध रुप से भराव काे लेकर चर्चा में रहे इस मुद्दे पर आखिरकार प्रशासन एक्शन माेड में आ गया है। हाई काेर्ट के आदेश पर प्रशासनिक अधिकारियाें में एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत, कार्यवाहक तहसीलदार दिशा गांधी सहित रेवेन्यू अधिकारी और कार्मिकाें ने नदी पेटे में हुए भराव काे खाली कराया। एसडीएम पर्वतसिंह ने बताया कि काेर्ट के आदेश के बाद कार्यवाही 23 दिसंबर से ही शुरू हाे चुकी थी। लेकिन बीच में कुछ दिन काम रुक गया था। अब साेमवार काे फिर से यह कार्यवाही शुरू कर पूरा भराव खाली कराया जा रहा है। प्रशासन की यह कार्यवाही काेर्ट आदेश की पालना है। क्याेंकि प्रशासन काे अगली पेशी में इसकी पालना रिपाेर्ट साैंपनी है। अवैध भराव को लेकर तब स्थानीय कॉलोनीवासियों ने कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी शिकायत की थी, लेकिन तब जिम्मेदारों ने पूरे मामले पर चुप्पी साधे रखी। इसके बाद काेर्ट में याचिका दायर करने के बाद काेर्ट ने काॅलाेनीवासियाें के पक्ष में आदेश जारी किया।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×