एक पीएचसी व दो उप स्वास्थ्य केंद्रों का वर्चुअल हुआ लोकार्पण, चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ने जयपुर से की नए भवनों की शुरूआत

जिले में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व दो उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों का लोकार्पण शुक्रवार को हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने बताया कि दोनों भवन सिविल विंग की ओर से बनाए गए थे। जिनका लोकार्पण चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने जयपुर से वर्चुअल किया। इन भवनों के संचालन से अब स्वास्थ्य सुविधाएं और सुदृढ़ होगी।
डॉ ताबियार ने बताया कि घाटोल ब्लॉक में दुदका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तलवाड़ा ब्लॉक का टाण्डी महुड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र व परतापुर ब्लॉक के डकार कुण्डी उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया गया।
कहां-कितना खर्च
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुदका के लिए 130 लाख रूपए स्वीकृत हुए थे। जिसमें से 108.14 लाख रूपए का कार्यादेश जारी हुआ। वहीं सब सेंटर यानी उपस्वास्थ्य केंद्र टांडी महुड़ी और डकार कुंडी के लिए तीस-तीस लाख रूपए की वित्तिय व प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई थी। जिसमें से क्रमश: 20.34 और 21.96 लाख के कार्यादेश जारी हुए थे। करजी में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे अभी टाल दिया है।