कल मिलेगी नगर परिषद और जिला प्रशासन की ओर से दो सौगातें (बोटिंग और मीरा पार्क का लोकार्पण)

बांसवाड़ा| नगर परिषद और जिला प्रशासन की ओर से दो सौगातें दी जा रही हैं। एक तो शाम 4 बजे कागदी पिकअप वीयर बांध में बोटिंग होगी। वहीं शाम 5 बजे मोहन कॉलोनी में मीरा पार्क का लोकार्पण किया जाएगा। इस दौरान टीएडी राज्यमंत्री बामनिया, कलेक्टर अंकित कुमार, पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर और सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, उप सभापति सुल्ताना मेवाफरोश बतौर मौजूद रहेंगे। यह जानकारी पार्षद मुकेश जोशी ने दी।