Home News Business

अपहरण कर हत्या के मामले में दो गिरफ्तार:मुख्य आरोपी अब भी गिरफ्त से दूर, आपसी रंजिश में की थी युवक की हत्या

Banswara
अपहरण कर हत्या के मामले में दो गिरफ्तार:मुख्य आरोपी अब भी गिरफ्त से दूर, आपसी रंजिश में की थी युवक की हत्या
@HelloBanswara - Banswara -

पिपलोद के रकमा राणा का अपहरण कर हत्या करने के केस में पुलिस ने पीपलवा निवासी मुख्य आरोपी गब्बू उर्फ गोबीलाल मईडा की प्रेमिका लाली मईडा और दिलीप मईडा को गिरफ्तार किया। हालांकि मुख्य आरोपी गब्बू अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है।

डिप्टी गोपीचंद मीणा ने बताया कि 18 फरवरी को हरीश राणा ने एक रिपोर्ट देकर बताया था कि थी उनके पिता रकमा की हाउसिंग बोर्ड लिंक रोड पर किराना की दुकान है। जहां से आरोपी गब्बू और उसके साथियों ने उसके पिता का अपहरण कर मारपीट की। दौराने इलाज पिता राकमा की मौत हो गई। इस पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

प्रकरण में उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो बताया कि 14 फरवरी को गब्बू प्रेमिका लाली को मिलने के लिए पिपलोद आया था। जहां गब्बू की रकमा और उनके बेटे शांति के साथ झड़प हुई थी। इसी रंजिश के चलते गब्बू ने प्रेमिका और अन्य सहयोगी के साथ मिलकर रकमा की हत्या का षडयंत्र रचा। बाद में साथियों के साथ मिलकर रकमा का अपहरण कर सागतलाई - पिपलोद नदी पर ले जाकर मारपीट की। घटना में गंभीर रूप से घायल रकमा की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।

शेयर करे

More news

Search
×