Home News Business

दानपुर से बांसवाड़ा ब्राउन शुगर बेचने आ रहे 2 आराेपी गिरफ्तार

Banswara
दानपुर से बांसवाड़ा ब्राउन शुगर बेचने आ रहे 2 आराेपी गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

नाकाबंदी के दौरान आंबापुरा पुलिस ने पकड़ा 9.30 ग्राम ब्राउन शुगर तस्करी में नाबालिग भी, एक आरोपी सलूंबर और एक शहर का

 

आंबापुरा पुलिस ने शुक्रवार देरशाम नाकाबंदी के दाैरान बाइक सवार तीन युवकों से 9.30 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) बरामद की। पुलिस ने 21 वर्षीय हुसैनी चाैक निवासी सलमान मकरानी, सलूंबर थाने के काकरा बाेराज निवासी 21 वर्षीय सलमान मकरानी काे गिरफ्तार किया है। वहीं तस्करी में संलिप्त शहर निवासी 16 वर्षीय नाबालिग काे डिटेन किया। तीनाें ने दानपुर मार्ग से ब्राउन शुगर खरीदा था और इसे शहर में बैचने की फिराक में थे।

आंबापुरा थानाधिकारी किरेंद्रसिंह ने बताया कि मुखबिर से खबर मिली थी कि तीन बाइक सवार युवक दानपुर से बांसवाड़ा की ओर जा रहे है जिनके पास ब्राउन शुगर है। खबर विश्वसनीय हाेने पर टीम के साथ पाड़ला चाैकी पर नाकाबंदी की। जहां देरशाम बाइक सवार तीन युवक आते दिखाई दिए, जिन्हें बाइक राेकने का इशारा किया ताे तीनाें ही पुलिस टीम काे देखकर भागने की काेशिश करने लगे। इस पर घेरा देकर तीनाें काे पकड़ा।

तलाशी लेने पर हुसैनी चाैक निवासी सलमान के पास से ब्राउन शुगर बरामद हुई। मामले की जांच कर रहे काेतवाल माेतीराम सारण ने बताया कि शहर निवासी सलमान के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट, आर्म्स एक्ट सरीखे प्रकरण दर्ज हाे रखे है। दाेनाें सलमान का दाे दिन का पुलिस रिमांड मिला है, जबकि नाबालिग काे जेजे काेर्ट में पेश किया। जहां से उसे बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया।

शेयर करे

More news

Search
×