Home News Business

12 जुआरियों को पकड़ा, 73 हजार रुपए जब्त

Banswara
12 जुआरियों को पकड़ा, 73 हजार रुपए जब्त
@HelloBanswara - Banswara -

परतापुर। एसपी के निर्देश पर गढ़ी थाना पुलिस ने जुटा सट्‌टा खेलने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है। थानाधिकारी गढ़ी व राजेंद्रसिंह ने मय जाब्ता रविवार रात को बेड़वा के पास दबिश देकर 12 जुआरियों को पकड़ा। उनके कब्जे से 73 हजार 390 रुपए, 6 मोबाइल, जुआ सामग्री व ताश के पत्ते जब्त किए। राजेंद्रसिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी लोग परतापुर के रहने वाले हैं। जो इकट्‌ठा होकर जुआ खेल रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

शेयर करे

More news

Search
×