Home News Business

ऑटो गैराज की दुकान में घुसा ट्रोला: पहले बिजली के पोल को तोड़ा, बैलेंस बिगड़ने पर हादसा

Banswara
ऑटो गैराज की दुकान में घुसा ट्रोला: पहले बिजली के पोल को तोड़ा, बैलेंस बिगड़ने पर हादसा
@HelloBanswara - Banswara -

घाटोल पुलिस थाने के सामने बांसवाड़ा से प्रतापगढ़ की ओर जा रहा ट्रोला बैलेंस बिगड़ने पर सड़क किनारे बिजली के पोल को तोड़ते हुए ऑटो गैराज की दुकान में घुस गया। दुकान की एक हिस्से की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। दुकान बंद होने के कारण कोई हादसा नहीं हुआ और कोई जनहानि नहीं हुई।

विद्युत पोल और दीवार क्षतिग्रस्त होने से नुकसान हुआ और बिजली गुल हो गई। मौके पर आवाजाही करने वाले लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस थाने के सामने हादसा होने के कारण पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को दुकान से बाहर निकालकर कर उसे जब्त कर थाने में रखवाया। हादसे को लेकर हालांकि अभी तक दुकान मालिक व विद्युत विभाग द्वारा अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है।

शेयर करे

More news

Search
×