जीजीटीयूमें स्काउट- गाइड अनिवार्य कोर्स में शामिल
बांसवाड़ा| जीजीटीयू के विद्यार्थी अब व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ बेहतर नागस्कि बनने के लिए समाज के प्रति जिम्मेदीी और कर्तव्यों की शिक्षा भी ग्रहण करेंगे। विश्त विद्यालय में बीएड के छात्र-छात्राओं के लिए सात दिन का बेसिक शिक्षा कोर्स अनिवार्य किया है। कोर्स के माध्यम से चरित्र निर्माण से लेकर स्वास्थ्य, हस्तकला में प्रशिक्षण और उपयोगी कौशल प्राप्त करने का गुर भी छात्र सिर्बेंगे। जीजीटीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. डॉ. मनोज पंड्या ने बताया कि सात दिन का बेसिक कोर्स है।