Home News Business

रोडवेज चालक ने पैदल चल रहे युवक को कुचला, मौत

Banswara
रोडवेज चालक ने पैदल चल रहे युवक को कुचला, मौत
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा | घाटोल में रोडबेज बस चालक ने पैदल जा रहे युवक को रौंद दिया। इसमें उसकी मौत हो गई, 82 ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। एमपी के छिंदवाड़ा मोरडी निवासी गोलू पुत्र रोशन की ओर से दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक वह हाल में मोरडी मील के निवासी हैं। उनका चचेरा भाई हेमंत आह के मील में फिनिशिंग विभाग में कार्य करता था। 30 नवंबर रात करीब 9 बजे मोरडी मील के सामने ड्यूटी से खाने के लिए पैदल घर आ रहा था। इसी दौरान रोडवेज चालक लापरवाही से बस चलाता हुआ आया और हेमंत को टक्कर मार दी। इसमें बाएं पैर और हाथ कुचल गया, उसे मील की डिस्पेंसरी में दिखाया, जहां से एमजी अस्पताल भेजा और उसे से उदयपुर रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई।

शेयर करे

More news

Search
×