Home News Business

चूहे के लिए पुलिस रात को दे रही घरों में दबिश

Banswara
चूहे के लिए पुलिस रात को दे रही घरों में दबिश
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा | अमूमन पुलिस चोरों या अन्य हार्डकोर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाकर देररात को दबिशें देती रहती है, लेकिन सज्जनगढ़ थाना पुलिस चूहे के लिए घरों में दबिशें दे रही है। थानाधिकारी धनपत ने बताया कि मंग पुत्र जिबला निवासी पाड़ला वड़किया ने उसके झाऊ चूहे के चोरी होने के मामले में उसके ही भतीजे सुरेश पुत्र मांगू, मोहित पुत्र देवदास व अरविंद पुत्र बलनिया निवासी पाड़ला वड़किया के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी थी। इन आरोपियों ने चूहे को एक अन्य व्यक्ति भरत को बेच दिया था। इसी कारण थाने की टीम ने सोमवार रात को चोरों के घर दबिश दी थी, लेकिन पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।

शेयर करे

More news

Search
×