Home News Business

अवैध ब्राउन शुगर मामले में एक गिरफ्तार

Banswara
अवैध ब्राउन शुगर मामले में एक गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा। सदर थाना पुलिस ने अवैध रूप से ब्राउनशुगर बरामदगी मामले में हुसैनी चौक निवासी शरीफ खान उर्फ शरीफ अड्डा पुत्र सुल्तान बक्श को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पिछले दिनों साबिर खान को 9 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि साबिर के साले ने शरीफ से यह ब्राउनशुगर खरीदी थी।
शेयर करे

More news

Search
×