पांच स्कूल भवन, 15 थानाें में स्वागत कक्ष और 6 कम्प्यूटर लैब का लोकार्पण

बांसवाड़ा। राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में हुए राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा जिले के कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। अल्पसंख्यक मामलात विभाग की ओर से पीएमजेवीके योजना के तहत बनाए गए राजकीय माध्यमिक विद्यालय कंधारवाड़ी के नए भवन का लोकार्पण किया गया। जिसमें पुराने भवन को गिराकर नए 12 कमरे बनाए गए। जिसमें दाे साै से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। इसी तरह से कॉमन सर्विस सेंटर का शिलान्यास किया गया। जिसमें पांच हजार स्क्वायर फीट का निर्माण कार्य होगा। इस सेंटर में केंद्र व राज्य सरकार के अलावा स्थानीय प्रशासन की योजनाओं की क्रियान्विति की जाएगी। इस केंद्र में ई गवर्नेंस गतिविधियां, स्टडी सेंटर, स्किल डेवलपमेंट, स्वास्थ्य जागरूकता एवं शैक्षिक उन्नयन के कार्यक्रम आदि किए जा सकेंगे। ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान जिले में पुलिस थानों के 15 स्वागत कक्ष, दानपुर, सल्लोपाट पुलिस थाना का भवन, अभियांत्रिकी महाविद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी, श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय के निर्माण कार्य, गढ़ी ब्लॉक के चार महात्मा गांधी स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अंबापुरा के छात्रावास भवन, 6 कंप्यूटर लैब, छोटा डूंगरा में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, आईटीआई भवन सज्जनगढ़ आदि का लोकार्पण किया। सज्जनगढ़ में छात्रावास, नादिया और छाेटी सरवन में सड़क का शिलान्यास अंबेडकर अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास सज्जनगढ़ तथा नांदिया ग्राम पंचायत, पंचायत समिति छोटी सरवन में सड़क का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी राजेश कुमार मीणा, एडीएम नरेश बुनकर, सीएमएचअाे डाॅ. एचएल ताबियार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र पंड्या, जिला रसद अधिकारी हजारी प्रसाद अालोरिया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पीयूष चंद्र पंड्या सहित कई अधिकारी और कर्मचारी माैजूद रहे।