Home News Business

मुर्गी चुराने पर झगड़ा, आरोपी को पेड़ से बांध इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई

Banswara
मुर्गी चुराने पर झगड़ा, आरोपी को पेड़ से बांध इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई
@HelloBanswara - Banswara -
घड़साना (अनूपगढ़)| घर से मुर्गी चुराने के आरोप को लेकर हुए झगड़े में व्यक्ति का अपहरण कर उसे पेड़ से बांधकर तीन घंटे तक इतना पीटा िक उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम को क्षेत्र के गांव दस एमडी में हुई।

मृतक आैर आरोपी आपस में दूर के िरश्तेदार हैं आैर दोनों आरोपी मामा-भांजा हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया आैर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। गांव दस एमडी निवासी रामकिशन बावरी अपनी दूर की रिश्तेदारी में भाई लगने वाले फतूराम बावरी के घर से मुर्गी चोरी कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुर्गी चोरी के आरोप में रामकिशन व फतूराम के बीच झगड़ा हुआ था।

शेयर करे

More news

Search
×