मुर्गी चुराने पर झगड़ा, आरोपी को पेड़ से बांध इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई
मृतक आैर आरोपी आपस में दूर के िरश्तेदार हैं आैर दोनों आरोपी मामा-भांजा हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया आैर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। गांव दस एमडी निवासी रामकिशन बावरी अपनी दूर की रिश्तेदारी में भाई लगने वाले फतूराम बावरी के घर से मुर्गी चोरी कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुर्गी चोरी के आरोप में रामकिशन व फतूराम के बीच झगड़ा हुआ था।