ब्लैक लिस्टेड केंद्रों पर नहीं होगी परीक्षा: पीटीईटी- 23 परीक्षा में केवल सरकारी शिक्षक नियुक्त होंगे
राज्य समन्वयक डॉ. मनोज पंड्या ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल बाद सभी जिला समन्वयक अपने जिलों के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित करेंगे। इस बार पूर्व में सरकार द्वारा नक़ल एवं अन्य कारणों से ब्लैक लिस्टेड किए सेंटर को बाहर कर दिया है।
इसी प्रकार किसी भी केंद्र पर किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिए संचालित कोचिंग केंद्र एवं इसमें लगे कार्मिकों को इस प्रक्रिया से बाहर रखने के निर्देश दिए हैं। राज्य नोडल अधिकारी डॉ. नरेंद्र पानेरी ने बताया कि केवल सरकारी शिक्षक ही नियुक्त होंगे।