Home News Business

एक-एक कर 3 हैंडपंप खोदे, सभी सूखे, 1 साल पहले नलकूप लगाया, जिसमें अभी तक कनेक्शन नहीं हुआ

Banswara
एक-एक कर 3 हैंडपंप खोदे, सभी सूखे, 1 साल पहले नलकूप लगाया, जिसमें अभी तक कनेक्शन नहीं हुआ
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा. जिले के जहांपुरा ग्राम पंचायत के हरियापाड़ा गांव की स्कूल में पानी पहुंचाने की हर कोशिश सूख चुकी हैं। यहां हर साल गर्मी में पेयजल संकट होता है। इससे निबटने के लिए एक-एक करके तीन हैंडपंप खोदे गए लेकिन सभी सूख चुके हैं। क्योंकि पहाड़ी क्षेत्र होने से यहां गर्मी में जलस्तर काफी नीचे चला जाता है। इसके बाद एक साल पहले यहां नलकूप भी लगाया गया। लेकिन उसमें अभी तक पानी का कनेक्शन नहीं किया है। यहां के स्टूडेंट्स के साथ गांव वालों को भी एक मटका पानी लाने के लिए दो किलोमीटर दूर हैंडपंप पर जाना पड़ता है। पहाड़ी इलाका होने से यहां आसपास एक भी हैंडपंप में पानी नहीं आ रहा है। फोटो: दिनेश तंबोली

शेयर करे

More news

Search
×