पार्षद ने सेना दिवस पर शहीद हर्षित भदौरिया को पुष्पांजली अर्पित की

भारतीय सेना के गौरवशाली परम्परा के दिन सेना दिवस के दिन की शुरुआत इंडिया गेट पर बनी अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ होती है। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी कि पार्षद हेतल गरासिया बाँसवाड़ा के शहीद हर्षित भदौरिया को पुष्पांजली अर्पित करने उनके निवास ठिकारिया पहुँची जहाँ उन्होंने युवाओं के साथ पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें याद किया और उनके माता पिता से मुलाक़ात कि जिस पर शहीद कि माता के आँसू छलक पड़े।
पार्षद गरासिया ने कहा कि शहीद हर्षित भदौरिया कि शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने देश के लिये जो क़ुर्बानी दी है वो सदा याद रहेगी। ईस अवसर पर शहीद के माता पिता सहित सुनील मीणा मोहम्मद साजिद नायक शफ़ीक़ मंसूरी शाहिद मंसूरी आशीष टेलर अनुराग गणावा सहित युवा मौजूद रहे ।