फर्जी मार्कशीट से नौकरी हासिल करने वाले शिक्षक पर केस दर्ज
फर्जी शिक्षक लक्ष्मीनारायण के खिलाफ खुलासे के बाद आखिरकार बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) की ओर से कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।
डीईओ कार्यालय की ओर से दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि राप्रावि खरवाली में 20-25 वर्षों से नौकरी कर रहे लक्ष्मीनारायण के खिलाफ फर्जी तरीके से शैक्षिक व प्रशैक्षिक अंकतालिकाओं द्वारा राजकीय सेवा में अध्यापक के तौर पर नियुक्ति लेने के खिलाफ राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत प्राप्त हुई थी। इसके बाद प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित कार्यालयों द्वारा आरोपी कि नियुक्ति के समय संलग्न 10वीं, 11वीं, एसटीसी, बीए-बीएड व एमए की अंकतालिकाओं का सत्यापन कराने पर यह फर्जी पाई गई। इसके बाद आरोपी को 17 जनवरी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। मामले में तीन सदस्यों कमेटी का गठन कर मामले कि जांच की गई। कमेटी कि प्रारम्भिक जांच के आधार पर आरोपी शिक्षक लक्ष्मीनारायण को विभाग ने सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि आरोपी लक्ष्मीनारायण की ओर से जोधपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद कोर्ट ने निलंबन के खिलाफ स्टे ऑर्डर जारी किया है।