Home News Business

कुशलबाग मैदान में अंबेडकर भवन का लोकार्पण

Banswara
कुशलबाग मैदान में अंबेडकर भवन का लोकार्पण
@HelloBanswara - Banswara -

शहर कुशलबाग मैदान में शनिवार को टीएडी मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने अंबेडकर भवन का लोकार्पण किया। मंत्री ने युवाओं का आह्वान किया कि वे डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों को अपनाकर तथा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने व अपने क्षेत्र सहित समाजोत्थान के लिए आगे आएं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों की सहायता तथा आमजन के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे मनोयोग से जुटी हुई है। विकास कार्याें के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, उपसभापति सुल्ताना यूसुफ मेवाफरोश, देवबाला सहित बड़ी संख्या में प्रतिनिधिगण, पार्षदगण एवं अधिकारीगण मौजूद थे। मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में आगे आकर बालक-बालिकाओं को शिक्षार्जन के लिए प्रेरित कर एक नई पहचान देने की बात कही। उन्होंने नगर परिषद की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अंबेडकर भवन सर्वसमाज के उपयोगार्थ रहेगा। उन्होंने भवन में लाइब्रेरी और ऑनलाइन क्लासों को शुरू करने की आवश्यकता बताई। सभापति ने कहा कि शहर के विकास में आज एक और कड़ी जुड़ी है। शहर के विकास को नई पहचान देने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए सभी से सहयोग करने की अपेक्षा की। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने अंबेडकर भवन के लोकार्पण पर उपस्थित संभागियों को बधाई देते हुए कहा कि शहर में भवन बनाया गया है जिसका उपयोग बेहतर करते हुए इसके रख-रखाव पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद शहर में अच्छा काम कर रही है। समारोह का संचालन साहित्यकार सतीश आचार्य ने किया। आभार आयुक्त प्रभुलाल भापोर ने जताया।

शेयर करे

More news

Search
×