Home News Business

वार्डन नरेंद्र से 6 लाख रुपए लेकर एजेंट शंकर ने करवाया सलेक्शन, गिरफ्तार

Banswara
वार्डन नरेंद्र से 6 लाख रुपए लेकर एजेंट शंकर ने करवाया सलेक्शन, गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बैठाकर सरकारी नौकरी हासिल करने के केस में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। ग्राम सेवक एवं पंचायत सचिव और छात्रावास अधीक्षक ग्रेड सैकंड संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2016 में अपनी जगह डमी केंडिडेट बैठाने के आरोपी लोहारिया बड़ा के नरेंद्र कुमार अड़ का सलेक्शन जीवाखुंटा निवासी एजेंट शंकरलाल पटेल ने करवाया था। इसके बदले शंकरलाल ने 6 लाख रुपए लिए थे। इसके बाद पुलिस ने शंकरलाल को गिरफ्तार कर लिया। शंकरलाल फिलहाल सज्जनगढ़ पंचायत समिति में लेखा अधिकारी के पद पर कार्यरत है। डीएसपी शिवन्यासिंह ने बताया कि शंकरलाल से पूछताछ की जा रही है कि उसने और भी कितने लोगों से रुपए लेकर फर्जी तरीके से सलेक्शन करवाया और उसके साथ और कौन इसमें संलिप्त है।

डमी केंडिडेट बैठाकर हैड मास्टर बने कुशलगढ़ के खेड़पुर का वालसिंह गणावा की जगह एजेंट वीरमाराम ने डमी अभ्यर्थी बनकर संस्कृत विभाग में प्रधानाध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा दी थी। वालसिंह ने वीरमाराम के बीच ग्रेड थर्ड भर्ती परीक्षा के लिए 1.5 लाख में सौदा हुआ था। इसके बाद हैड मास्टर परीक्षा के लिए वीरमाराम और वालसिंह के बीच 7 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। हैड मास्टर की परीक्षा में भी वीरमाराम बैठा था। रिजल्ट आने पर वालसिंह का चयन हो गया। हालांकि वालसिंह ने 7 लाख की बजाय टुकड़ों में वीरमाराम को 4.50 लाख रुपए दिए। हैड मास्टर बनने के बाद प्रमोशन भी हुआ। वालसिंह फिलहाल खेड़पुर स्कूल में प्रिंसिपल है। इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने आरोपी वीरमाराम को प्रॉडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया। आरोपी शंकर लाल आरोपी वीरमाराम

शेयर करे

More news

Search
×