आरोपी चारों बहनें 3 दिन की रिमांड पर, फरार भाई-बहन की तलाश जारी
तस्कर आसिफ 1400 रु. में देता था एक ग्राम ब्राउन शुगर, आरोपी बहनें 1 पुड़ी 500 में बेचती
50 लाख की ब्राउन शुगर के साथ पकड़ी गई आरोपी बहनों इसकी डिलेवरी सुबह भाई अली ने दी थी। तस्कर 1400 रुपए एक ग्राम के हिसाब से सप्लाई कर रहा
था। जिसे आरोपी महिलाये छोटी छोटी पुड़ियां बनाकर 500 रुपए प्रति पुड़िया बेच रही थी। पड़ी आसिफ पिछले काफी समय से खुद और कभी अपने गुर्गों के जरिए भी ब्राउन शुगर लाकर दें चुका है। जबकि कभी-कभी अली खुद भी डिलेवरी देता था, लेकिन इस बार पुलिस की मुखबिरी ने इस नशे के रैकेट का भांड़ाफोड़ कर दिया। दरअसल, पुलिस 60 दिनों से आरोपी महिलाओं पर नजर रखे हुए थी। हर खबर के लिए पुलिस ने अपने मुखबिर लगा रखे थे। 30 जून की देररात जब जीनत, कायनात, तब्बसुम और मच चारों बहनें ब्राउन शुगर को पुड़ियों में पैक रही थी। इसी दरमियान पुलिस को इसकी खबर मिल गई थी। जिस पर रात 2:45 बजे राजतालान थाना प्रभारी रामरूप मीणा ने टीम के साथ रेड की। इसके बाद मौके पर 50 लाख की 186.4 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। पुड़िया बेचकर कमाए 17,300 रुपए जब्त : पुलिस टीम ने रेड के दौरान आरोपी बहनों की तलाशी ली। जिस पर कायनात के पर्स से 17 हजार 300 रुपए बरामद हुए। पूछताछ पर उसने बताया कि जह रुपए उसने ब्राउन शुगर बेचकर कमाए थे। कहीं चार मोबाइल भी बरामद किए। डीएसपी सूर्यबीरसिंह ने बताया चारों आरोपी महिलाओं की 3 दिन की रिमांड ली है। फरार आरोपी प्रतापगढ़ निवासी आसिफ, हिस्ट्रीशीटर अली खान, मल्लिका और परवीन की तलाश जारी है।
आपराधिक रिकॉर्ड: सूदखोरी, मारपीट, धमकाने के मुकदमे दर्ज
आरोपी चारों बहनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी तब्बसुम के खिलाफ 8, जीनत के खिलाफ 4, कायनात के खिलाफ 2, अंजुम व मल्लिका के खिलाफ एक-एक मुकदमा दर्ज है। इनमें सूदखोत, मारपीट, आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करना, डराने-धमकाने व धोखाधड़ी के में भी मुकदमे हैं।