Home News Business

Ghanteshwar Mahadev Temple

Ghanteshwar Mahadev Temple
@HelloBanswara - -

बांसवाडा से कुछ दुरी में घंटाला गाँव में स्थित ये मंदिर है. माना जाता है की ये मंदिर 500 वर्ष से भी पुराना है. और यह शिवलिंग स्वयंभू है. यहाँ पर बावड़ी भी है. शिव रात्रि व श्रावण मॉस में यहाँ पर विशेष अनुष्टान होता है. और इस समय श्रधालुओं का ताँता लगा रहता है. और हर सोमवार को 100 से 150 इस मंदिर में आते है. सेवक समाज इस मंदिर की सेवा करते है. जो की पिछले 500 वर्षो से कर रहे है. और इनकी ही पीडिया इस मंदिर के पुजारी बनते है. शिखर की स्थापना पुरे गावं ने मिलकर करी है. और शिखर की स्थापना उत्तम स्वामी जी के द्वारा कराइ गई है.

 

पिकनिक के लिए यहाँ पर बहुत जगह है. लोग यहाँ पर एक गुट में आते है और यहीं पर स्वयं खाना बनाते है. पानी के लिए यहाँ पर हैंडपंप लगा हुवा है. और पास ही में से ही एक छोटी नदी है जो माहि सरोवर से निकलती है.

 

आरती का समय :

सायं 07:30 से 8:00 बजे के बिच होती है. 

 

शेयर करे

More Tourism

Search
×
;