मुस्लिम कॉलोनी में सुपर मार्केट के पास शाम की घटना, युवक खतरे से बाहर दो बदमाशों ने युवक को गोली मारी
बांसवाड़ा शहर की मुस्लिम कॉलोनी में गुरुवार शाम 6 बजे कन्रिस्तान से घर लौट 33 वर्षीय इरशाद हुसैन उर्फ विक्की पर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। दाहिने पैर की जांघ पर गोली लगने से विक्की घायल हो गया। एमजी अस्पताल जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि विक्की के पैर में दो घाव है। खून को रोकने के लिए 3 टांके लिए गए। गोली पैर के भीतर है या नहीं इसका पता लगाने के लिए जांच के लिए घायल युवक को रैफर किया गया। इसके बाद परिजन शहर के निजी अस्पताल ले गए। घायल इरशाद ने हमलावारों को पहचानने से इनकार किया है। सीआई रतनसिंह ने बताया कि हमले की वजह फिलहाल साफ नहीं है। परिजनों ने किसी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट नहीं की है। बाइक सवार दो बदमाशों ने विक्की की बाइक को ओवरटैक करते हुए फायर कर दिया। दोनों ही बदमाश तेज बाइक चलाते हुए भाग छूटे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वारदात मुस्लिम कॉलोनी सुपर मार्केट के पास हुई। हमलावारों ने कोई नकाब नहीं पहना था। घायल विक्की ट्रैवल्स एजेंसी में कार्यरत है।
एमजीएव में रात में सिटी स्केन की सुविधा नहीं, निजी अस्पताल में करना पड़ा रैफर
घायल युवक के पैर में गोली फंसी है या नहीं इसका पता लगाने के लिए डॉक्टर 4 ने सिटी स्केन जांच के लिए लिख दिया, लेकिन एमजी अस्पताल में सिटी स्केन सेक्शन में रात को जांच नहीं होती है। इसलिए रिपोर्ट सुबह तक मिलना बताया। इस पर डॉक्टर ने बिना रिपोर्ट इलाज करना सही नहीं बताया। परिजनों के आग्रह डॉक्टर ने घायल को उदयपुर रैफर की सलाह दी, लेकिन एमजी अस्पताल सिटी स्केन नहीं हो पाने से परिजन उखड़ गए। आखिर वह घायल विक्की का सिटी स्केन कराने के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां उसकी जांच कराई गई।