Home News Business

खेत में पानी पिलाने को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक की मौत, परिजनों ने शव आरोपियों के घर के बाहर रख किया हंगामा

Banswara
खेत में पानी पिलाने को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक की मौत, परिजनों ने शव आरोपियों के घर के बाहर रख किया हंगामा
@HelloBanswara - Banswara -

अानंदपुरी थाना क्षेत्र के बरजड़िया गांव में गत दिनों खेतों में सिंचाई के लिए पानी पिलाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद घायलों में से एक युवक की मौत रविवार को दाहोद में उपचार के दौरान मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने मृतक का शव दाहोद से लाकर आरोपियों के घर के बाहर सड़क पर रखकर कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार बरजड़िया गांव में खेतों में सिंचाई को लेकर 12 दिसंबर को पोस्टमैन मोगाराम पिता नारजी बरजोड़ पर गांव के ही शंभुलाल पुत्र कमलाशंकर और उसके बेटे गोविंद एवं प्रकाश पुत्र धनपाल सहित 18 जनों ने अचानक तलवार, सरिये और लठ से हमला कर दिया था। मारपीट में तीन जने घायल हो गए थे। घटना के अगले की दिन 13 दिसंबर को मृतक की पत्नी ने आनंदपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मारपीट में गंभीर रूप से घायल मोगाराम पिता नारजी बरजोड़ के सिर में गंभीर चोट लगने से उसका दाहोद में उपचार चल रहा था। रविवार को सुबह 10 बजे उपचार के दौरान मोगाराम की मौत हो गई। परिजन मृतक के शव को दाहोद से सीधे आरोपियों के घर लाकर सड़क पर रख दिया। इसके बाद आरोपी घर छोड़कर सभी भाग गए। सूचना पर आनंदपुरी थाना सीआई कपिल पाटीदार मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मृतक के परिजनों से समझाइश का प्रयास किया लेकिन शाम तक परिजन नहीं माने। देर शाम को डिप्टी रामगोपाल भी मौके पर पहुंचे और मृतक मोगाराम के परिजनों से समझाइश की लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे। परिजनों ने पोस्टमैन मोगाराम के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी, मुख्यमंत्री सहायता काेष से आर्थिक मदद, दोनों पत्नियों को पेंशन, मृतक के उपचार में खर्च 15 लाख रुपए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मृतक मोगाराम की दो पत्नियां है और 8 पुत्र-पुत्रियां हैं। इसमें से अभी केवल एक की शादी हुई है। परिवार में माेगाराम एकमात्र कमाने वाला था, जो कि पोस्टमैन था। मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना के अगले ही दिन नामजद रिपोर्ट देने के बावजूद पुलिस ने 18 में से एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। देर रात को मृतक के मोगाराम के शव को बरजड़िया गांव में आनंदपुरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। आनंदपुरी थाना सीआई कपिल पाटीदार ने बताया कि मृतक मोगाराम के परिजनों से समझाइश कर आनंदपुरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। सोमवार को सुबह एक बार फिर परिजनों से समझाइश का प्रयास किया जाएगा।

शेयर करे

More news

Search
×