Home News Business

विश्वकर्मा जयंती पर इंजीनियरिंग कॉलेज में की मशीनों की पूजा

Banswara
विश्वकर्मा जयंती पर इंजीनियरिंग कॉलेज में की मशीनों की पूजा
@HelloBanswara - Banswara -

शहर के अभियांत्रिकी महाविद्यालय में विश्वकर्मा जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. बीएल गुप्ता ने हिंदू धर्म में विश्वकर्मा को निर्माण एवं सर्जन का देवता बताया। डॉ गुप्ता ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि रामायण में सोने की लंका, भगवान श्री कृष्ण की नगरी द्वारका, पाण्डवों की माया सभा इत्यादि का निर्माण विश्वकर्मा द्वारा किया गया है। प्राचार्य द्वारा भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर प्रसाद का वितरण किया।

साथ ही सभी मशीनों की पूजा की गई। इस अवसर पर डाॅ. मनीष कुमार बंसल, डाॅ. वीरेश फुस्केले, डाॅ. जिग्नेश पटेल, शुभम अवस्थी, साहिल बंसल, अभिषेक सिंह, नितेष कटारिया, बुलबुल मेवाड़ा, रजनी चैधरी, अजय भट्ट, चन्दन पटेल, हिमांशु स्वर्णकार, डाॅं. मनीष खजांची, डाॅ. सुनील गडवाल एवं किशन सिंह सोलंकी उपस्थित रहे। इधर, भारतीय मजदूर संघ से संबंधित सभी ईकाईयों ने अपने अपने कार्य क्षेत्र में विश्वकर्मा जयंती को श्रमिक दिवस के रुप में मनाई। भारतीय मजदूर संघ कार्यालय जवाहर पुल कार्य में कार्यक्रम का आयोजन रखा। जिसमें बीएमसी अध्यक्ष अर्जुन सिंह चौहान अध्यक्षता में सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए मनाया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सब्बलसिंह सजवाण(जिला उपाध्यक्ष) ने विश्वकर्मा भगवान के बारे में उनके त्याग और बलिदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिला महामंत्री हिरजी भाई पटेल, रमेश कटारा, बहादुर मईड़ा, शंकर लाल, रोशन सिंह शामिल हुए। आभार प्रवीणा कलाल द्वारा व्यक्त किया गया।

शेयर करे

More news

Search
×