Home News Business

विधवा गंगा का आवास किसी और को लाभ पहुंचा दिया, एसड़ीएम को दिया ज्ञापन

Banswara
विधवा गंगा का आवास किसी और को लाभ पहुंचा दिया,  एसड़ीएम को दिया ज्ञापन
@HelloBanswara - Banswara -

कुशलगढ़ उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोहारिया की लापरवाही के चलते लाभार्थी की जगह दुसरे को आवास देने के मामले में लाभार्थी विधवा गंगा पहुंची एसड़ीएम कार्यालय शिकायत लेकर।

एसड़ीएम विजयेश पण्ड़्या को लिखित ज्ञापन में बताया कि गंगा पत्नि भासिया निवासी डुंगलापानी ग्राम पंचायत लोहारिया बड़ा पंचायत समिति कुशलगढ़ के नाम प्रधानमंत्री आवास आया हुआ था, जो कि ग्राम पंचायत लोहारिया बड़ा के प्रभावशाली लोगों ने आपसी मिली भगत कर के डूंगलापानी के ही व्यक्ति भासिया पुत्र मखजी निवासी डूंगलापानी के नाम कर के उस अपात्र व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दे दिया गया। आवास कि तालिका क्रमांक में 420 क्रम संख्या पर गंगा के पति के नाम दर्ज हैं।

कुछ वर्ष पहले गंगा के पति कि मृत्यु हो गई थी। इस कारण गंगा पत्नि भासिया हैं लेकिन वह आवास उसे मिलने की जगह दुसरे को देने का आरोप लगाया।

इस मामले में एसड़ीएम पण्ड़्या ने विकास अधिकारी पप्पुलाल मीणा को पत्र भेजकर मामले की जांच करने के दिए आदेश। वहीं पूर्व सरपंच पारसिंग परमार ने वर्तमान सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सहायक पर लगाएं गंभीर आरोप।

शेयर करे

More news

Search
×