Home News Business

डूंगरा छोटा गांव में बढ़ती चोरियों को रोकने ग्रामीणों ने बनाया ग्राम रक्षा दल

Banswara
डूंगरा छोटा गांव में बढ़ती चोरियों को रोकने ग्रामीणों ने बनाया ग्राम रक्षा दल
@HelloBanswara - Banswara -

डूंगरा छाेटासज्जनगढ़ उपखंड के डूंगरा छोटा गांव में अब ग्रामीण रात्रि गश्त करेंगे। ताकि गांव में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इसके लिए ग्रामीणों ने मंगलवार को बैठक कर ग्राम रक्षा दल का गठन किया है। रात्रि गश्त व्यवस्था के तहत रात 11 से 4 बजे तक 20-20 सदस्यों के तीन समूह गश्त करेंगे। उल्लेखनीय है कि रविवार रात को छोटा डूंगरा में पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर एक घंटे में एक ही मोहल्ले में 5 घरों में चोरी कर नकदी सहित आभूषण चुरा ले गए। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही रात्रि गश्त करने का निर्णय लिया। बैठक में पूर्व जिला प्रमुख कांतिलाल पंचाल, नटवरलाल भरपोड़ा, नीलेश मेरावत, गणेश टेलर, धर्मेंद्र पवार, प्रताप मेरावत, महेश पंचाल, देवीलाल पंचाल, मनुलाल खजा, गौरव पंचाल कई ग्रामीण मौजूद थे। चौकी प्रभारी लोकेंद्र सिंह झाला ने बताया कि रविवार रात को हुई चोरी की वारदात को लेकर पुलिस ने तत्परता से रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ग्रामीणों के पूर्ण सहयोग से नियमित और प्रभावी गश्त होगी।डूंगरा छाेटा. बढ़ती चोरियों को रोकने के लिए बैठक करते ग्रामीण।

शेयर करे

More news

Search
×