Home News Business

विजलेंस विंग के पास अधिकारी तक नहीं, हर महीने करीब 3 करोड़ की बिजली चोरी

Banswara
विजलेंस विंग के पास अधिकारी तक नहीं, हर महीने करीब 3 करोड़ की बिजली चोरी
@HelloBanswara - Banswara -

जिले में लगातार चोरी के मामले बढ़ते जा रहा है। जिसके चलते डिस्कॉम का भी लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। जहां जिले में हर माह डिस्कॉम द्वारा पावर हाउस बिजली की जाने वाली सप्लाई में से 12.75 प्रतिशत बिजली तो छीजत में ही चली जाती है। अजमेर डिस्कॉम के 11 जिलों में बांसवाड़ा छीजत में दूसरे नम्बर पर हैं। सबसे ज्यादा नागौर की 20 प्रतिशत है। जिले में डिस्कॉम की विजलेंस विंग के पास चोरी पकड़ने के लिए अधिकारी तक नहीं है। सर्किल में एक्सईएन की पोस्ट करीब एक साल से खाली चल रही है। साथ ही बागीदौरा एईएन की पोस्ट 2 साल से खाली है। विजलेंस के पास केवल कुशलगढ़ में एक एईएन है, जिसके पास ही एक्सईएन का भी चार्ज दे रखा रहे हैं। हर महीने जिले में करीब 2 से 3 करोड़ की बिजली चोरी हो जाती है। पिछले साल की बात करें तो करीब 40 लाख यूनिट से ज्यादा बिजली छीजत में चली जा रही है। छीजत हुई बिजली की यदि 8 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से कीमत आंकी जाए तो 3 करोड़ रुपए की बनती है। शहर के अलावा गांवों में सबसे ज्यादा बिजली चोरी हो रही है। एक तरफ डिस्कॉम चोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात की जा रही है। वहीं बिजली चोरी करने वालों के लिए योजना बनाकर फायादा दिया जा रहा है। अभी एमनेस्टी स्कीम चल रही है। जिसमें वीसीआर भरने वालों का फायदा दिया जा रहा है। यानी चोरी के दौरान लगाया जुर्माने में 50 प्रतिशत से भी ज्यादा छूट दी जा रही है। जिसमें 30 सितंबर तक जुर्माना भरने वाले के लिए छूट है। जिसको सरकार आगे बढ़ती रहती है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×