Home News Business

बीमारियों से बचने के लिए बच्चों को टीके लगाए

Banswara
बीमारियों से बचने के लिए बच्चों को टीके लगाए
@HelloBanswara - Banswara -

जिलेभर में गुरुवार को एमसीएचएन डे मनाया गया। यह दिवस मातृ-शिशु के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मनाया जाता है। इस दिन आंगनबाड़ी केंद्रों और सीएचसी, पीएचसी पर टीकाकरण किया जाता है। जिससे बच्चों को कई बीमारियों से बचाया जा सकता है। गर्भवती महिलाओं की भी जांच की जाती है। सीएमएचओ डॉ. वीके जैन ने बताया कि सितंबर पोषण के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत एमसीएचएन डे और सास-बहू

सम्मेलनों में पोषण के बोर में भी बताया जा रहा है। आयोजन में आशा, एएनएम ने मिलकर आने वाले लोगों को स्तनपान की आवश्यकता और बच्चे के जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान कराने का संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रसव के बाद बच्चे को जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी स्तनपान करवाना चाहिए। यह बच्चे के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। आरसीएचओ डॉ. नरेंद्र कोहली ने बताया कि इस दौरान एमसीएचएन

सत्र में आने वाले बच्चों की एमयूएसी टेप द्वारा स्क्रीनिंग भी की गई। ताकी अति-गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र में रैफर किया जा सके। पोषण माह के दौरान स्वास्थ्य विभाग के हर मंच पर कोशिश की जाएगी कि अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें उचित उपचार मिल सके।

शेयर करे

More news

Search
×