Home News Business

385 केंद्रों पर बच्चों का हुआ टीकाकरण, ग्लोबल हैंड वाशिंग डे भी मनाया

Banswara
385 केंद्रों पर बच्चों का हुआ टीकाकरण, ग्लोबल हैंड वाशिंग डे भी मनाया
@HelloBanswara - Banswara -

सीएमएचओ डॉ जैन ने कहा : बीमारियों से बचाव के लिए हाथ धोना सबसे अहम काम

बांसवाड़ा। जिले में गुरुवार को 385 केंद्रों पर एमसीएचएन डे मनाया गया। इस दौरान जिले के आठों ब्लॉक में 5507 बच्चों का टीकाकरण किया गया। जिसके माध्यम से बच्चों में 12 प्रकार की बीमारियों से बचाव होगा। इस दौरान हर वर्ष की भांति इस माह की 15 तारीख को ग्लोबल हैंड वाशिंग डे मनाया गया। सीएमएचओ डॉ वीके जैन ने बताया कि सभी एमसीएचएन डे के सत्रों के दौरान हाथ धोने के लिए आमजन को प्रेरित किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने हाथ धोने की प्रक्रिया को लाइव करके समझाया। डॉ जैन ने इस दिवस को लेकर कहा कि हाथ धोने से कोरोना के साथ अन्य कई बीमारियों से बचा जा सकता है। इसे ज़िन्दगी का अहम हिस्सा माने। उन्होंने बताया कि हर इंसान को खाँसने छीकने के बाद, खाना बनाने और खाना खाने से पहले, शौचालय जाने के बाद, किसी रोगी के देखभाल के बाद, पशुओं की देखभाल के बाद सहित समय समय पर हाथ धोने चाहिए। आरसीएचओ  डॉ नरेंद्र कोहली ने टीकाकरण सत्रों की मॉनिटरिंग की। उन्होंने सागवाड़ीया केंद्र में जाकर हाथ धोने की विधि पर प्रकाश डाला।

शेयर करे

More news

Search
×